पंडित हेमंत गुरू महाराज व डा. अवस्थी हुए सम्मानित
नेपाल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सम्मान

बीते लंबे समय से भारत के कई जनपदों सहित नेपाल में नशा मुक्ति, बेटी बचाओ व जल संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चला रहे पिथौरागढ़ निवासी डा. पीताम्बर अवस्थी तथा शास्त्रीय नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लेने वाले पंडित हेमंत गुरू महाराज को नेपाल के जिला इटहरी, सुनसरी नेपाल में गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया गया।
सुनसरी नेपाल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर माया घर नेपाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश प्रमुख कोशी प्रदेश नेपाल परशुराम खापुंग, विशिष्ट अतिथि प्रदेश प्रमुख कोशी प्रदेश नेपाल लीला बल्लभ घिमिरे और माया घर नेपाल की अध्यक्ष सुभद्रा प्याकुरेल व राधिका द्वारा संयुक्त रूप से डा. पीताम्बर अवस्थी और पंडित हेमंत गुरू महाराज को शाल, स्मृति चिह्न व रुद्राक्ष माला भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान अतिथियों द्वारा डा. अवस्थाी के कार्यो व पंडित हेमंत गुरू के नृत्य प्रस्तुति की सराहना की। इस अवसर पर कई लोग मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।