पत्नी की पहली पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
दर्जनों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण

पिथौरागढ़ के सीमांत ब्लाक धारचूला के ग्राम पंचायत तोली के तोक द्वालगांव में सामाजिक कार्यकर्ता स्व. दमयंती पैंतोला पत्नी शिक्षक भुवन चंद्र पैंतोला की प्रथम पुण्यतिथि पर एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान एलोपैथिक, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क जांच व दवा वितरण की गई।
शिविर के आयोजन को लेकर जिला पंचायत सदस्य पय्या पौड़ी सहित क्षेत्रवासियों द्वारा शिक्षक भुवन चंद्र पंतोल व स्वास्थ्य कर्मियों का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व स्व. दमयंती पैंतोला को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर डा. गोतेंद्र सिंह, डा. विजय फिरमाल, लक्ष्मी वल्दिया, अंजू कंडारिया, रीता चंद, मंजू चंद, धाना देवी, प्रमोद सेमवाल, प्रकाश भट्ट सहित अन्य लोग मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।