पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना के उपद्रवी गिरफ्तार
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना के सम्बन्ध में थाना. बनभूलपुरा में दर्ज अभियोग के तहत हिंसक घटना में संलिप्त उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिये एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र व एसपी सिटी नैनीताल हरबन्स सिंह के पर्यवेक्षण में विभिन्न टीमों का गठन किया गया है।
पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के आसपास के सीसीटीवी के अवलोकन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दबिश दी गयी और दर्ज मुकदमों में पूर्व में 96 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये थे। इसके अतिरिक्त हिंसक घटना में संलिप्त 01 महिला सहित 04 उपद्रवियों को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों नवी हुसैन पुत्र मौ0 हुसैन निवासी. इन्द्रानगर व जीशान उर्फ जिब्बू पुत्र मौ0 गुड्डू निवासी मलिक का बगीचा पानी की टंकी के पास बनभूलपुरा शामिल हैं। अब तक पुलिस कार्यवाही में कुल 100 जिनमें 06 महिलाएं एवं 94 पुरूष उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गयी है।
अधिक लाभ कमाने के लालच में ठगी के शिकार पीड़ित के खाते में पुलिस ने धनराशि वापस करा दी। बीते जुलाई माह में एक व्यक्ति द्वारा साईबर सैल पिथौरागढ़ में तहरीर दी थी कि उन्हें पिन टीना नामक फेसबुक एकाउन्ट से किसी अज्ञात व्यक्ति ने पैसे कमाने के नाम पर बेवसाईट पर अपने नंबर से रजिस्टर करने का अनुरोध कर वालेट में 500 रूपए जमा कर दिये ।
इसके बाद शुरूवात में पैसे लेकर ब्याज के रूप में पैसे देते रहे । परंतु जब शिकायतकर्ता ने अपने खातों से पैसे जमा करना शुरू किया तो वह बुरी तरह फसँता गया । तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420 आइपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार पुलिस टीम द्वारा साईबर सैल की मदद से सम्बन्धित खाता स्वामी के पास जीवननगर बैंगलूरू पहुँचकर खाता धारक ने शिकायतकर्ता के 41000.रूपये उसके खाते में वापस कर दिये । जिसको लेकर व्यक्ति द्वारा द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशानुसार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। जिस के तहत प्रभारी निरीक्षक लालकुंआ डीआर वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान किशन बिष्ट निवासी खोलिया बंगर, नई आबादी, कुंवरपुर थाना चोरगलिया जिला नैनीताल उम्र 48 वर्ष को मोटाहल्दू गोला नदी के पास हल्दूचौड से 202 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
इधर प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी उमेश कुमार मलिक के नेतृत्व में प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव देवेन्द्र सिह राणा व पुलिस टीम द्वारा हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव क्षेत्र में गोविंदपुरा सुभाष नगर में चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति गुरप्रीत सिंह को 03 पेटियो मे 19 बोतल 22 अध्धे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।