परचून की दुकान की आड़, अवैध शराब का कारोबार
सुगम यातायात व्यवस्था एवं सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के दृष्टिगत

परचून की दुकान की आड़ में अवैध रुप से लोगों को शराब बेचने व पिलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शराब पीकर वाहन चलाने पर एक वाहन चालक को गिरफ्तार व यातायात नियमों का उल्लंघन करने व मिशन मर्यादा के तहत कुल 111 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अवैध शराब व अन्य अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री करने वालों के विरुद्ध एवं सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों तथा शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध की जा रही कड़ी वैधानिक कार्यवाही के क्रम में थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल गोविन्द वर्मा एवं सुरेन्द्र रौतेला द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर चैकिंग के दौरान बीसा बजेड़ गाँव स्थित एक परचून की दुकान में अवैध रूप से लोगों को शराब परोसने, बेचने पर लक्ष्मण चंद को 21 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना जाजरदेवल में धारा. 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक जौलजीबी संजीव कुमार द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक मनीष रावत को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 82 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के अन्तर्गत तथा मिशन मर्यादा के तहत कुल 29 लोगों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम व कोटपा के तहत चालान की कार्यवाही की गई।
सुगम यातायात व्यवस्था एवं सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के दृष्टिगत ब्लाइंड टर्न मोड़ों एवं मुख्य तिराहों को चिन्हित करते हुए प्रभावी कदम उठाए जाने के पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक यातायात अय्यूब अली के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा आज पुलिस मुख्यालय देहरादून से प्राप्त सोलर ब्लिंकर लाइटों एवं कॉन्वेक्स मिररों को नगर के मुख्य तिराहों व भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर लगाया गया। जिनमें क्रमशः टनकपुर तिराहा, रोडवेज तिराहा, गुप्ता तिराहा, एप्टेक तिराहा एवं सिल्थाम तिराहे पर कुल 05 सोलर ब्लिंकर लाइट तथा ऐंचोली, देवसिंह पार्किंग, टनकपुर मोड़ आदि ब्लाइंड टर्न मोड़ों पर कॉन्वेक्स मिरर लगाए गए।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।