पर्वतीय संस्कृति पर आधारित गीतों पर थिरके पूर्व सैनिक
पूर्व सैनिकों ने 58 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

16 कुमाऊं रेजीमेंट के पूर्व सैनिकों और अधिकारियों ने रेजीमेंट का स्थापना दिवस जनपद पर में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ धूमधाम से मनाया। समारोह की शुरूआत वीर रस से भरे गीत से करते हुए यूनिट के सीनियर एवं मुख्य अतिथि कैप्टन कैप्टन दान सिंह खोलिया ने यूनिट स्थापना के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि बटालियन का स्थापना दिवस मनाना उनके लिए गौरव की बात है, बटालियन ने 01 जून 1966 में स्थापना के बाद अभी तक देश सेवा में अभूतपूर्व योगदान दिया है और कई अवार्ड प्राप्त किए हैं। विभिन्न ऑपरेशन में बटालियन का योगदान अविस्मरणीय रहा है। बीते दिवस नैनी सैनी एयरपोर्ट के निकट एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में धारचूला, थल, मुनस्यारी आदि स्थानों से आए पूर्व सैनिकों ने प्रतिभाग किया।
दीप प्रज्वलित और कालिका माता के जयकारे के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कैप्टन कालू सिंह ने 16 कुमाऊं रेजीमेंट के गौरव के इतिहास की जानकारी दी। सूबेदार लक्ष्मी दत्त ने भारतीय सेना तथा कुमाऊं रेजिमेंट की वीर गाथा सुनाई, कैप्टन गंगा सिंह, सूबेदार दीपक सिंह, सूबेदार उमेद सिंह, सूबेदार नंदन सिंह, सूबेदार चन्दर सिंह ने सेना में अपनी सेवा के दौरान के अपने.अपने अनुभव साझा किए। अन्त में पूर्व सैनिकों ने 16 कुमाऊं रेजीमेंट स्थापना दिवस पर पर्वतीय संस्कृति पर आधारित गीतों के साथ एवं खोल दे माता खोल भवानी धारे में केवाड की गूँज के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन कैप्टन दान सिंह खोलिया ने किया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक आन सिंह मेहता, बिपिन चंद्र जोशी, भगवान सिंह, त्रिलोक सिंह, हरीश सिंह, हीरा सिंह, भूपेंद्र सिंह, अर्जुन सहित कई अन्य पूर्व सैनिक मौजूद थे। इधर पूर्व सैनिक संगठन द्वारा 16 कुमाऊं रेजीमेंट के सेवारत और सेवानिवृत्त सैनिक तथा उनके परिवारों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।