CrimePithoragarhUttarakhand News

पहाड़ आने वाली बस में यात्री बनकर देते थे घटना को अंजाम

चार आरोपी गिरफ्तार

पाकेटमारी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अंतरराज्यीय जेबकतरों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकदी बरामद की गई। तल्ली बमौरी हल्द्वानी निवासी मुकेश कुमार सक्सेना हल्द्वानी कोतवाली में एक तहरीर देते हुए बताया कि मुरादाबाद से हल्द्वानी बस में आते समय कालूशाही मन्दिर के पास बस से उतरते समय किसी अज्ञात चोर ने उसकी जेब काटकर पर्स चोरी कर लिया।

 

Uttarakhand News Image

तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए एसएसपी प्रहलाद नाराया मीणा के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी उमेश कुमार मलिक के नेतृत्व में चोरी की घटनाओं के खुलासे व बरामदगी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर घटनास्थल के आसदृपास सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करने व विभिन्न माध्यमों से जानकारी जुटाते हुए बीते दिवस चार अन्तर्राज्यीय पॉकेटमार को एफटीआई बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपियों के कब्जे से वादी का चोरी किया गया पर्स 8000 रूपए व पर्स में रखे वादी के आधार कार्ड, पैन कार्ड बरामद किया गया।

Uttarakhand News Image

 

पुलिस की पूछताछ में प्रकाश में आया है कि उनके द्वारा पूर्व में मेरठ मुज्जफरनगर के आस. पास बसों में व भीड.भाड़ वाले स्थानों पर पॉकेटमारी की घटनाओं को अन्जाम दिया जाता था, इसके बाद उत्तराखण्ड का रूख किया गया आरोपी घटना से पूर्व रूद्रपुर आदि क्षेत्र में रूकते हैं तथा वहाँ से पहाड़ को आने वाली बसों में यात्री बनकर अलग. अलग सीटों पर बैठ जाते हैं इसके बाद बस में किसी य़ात्री को चिन्हित कर यात्री के बस से उतरने पर चारों आरोपी उसके आगे पीछे खड़े होकर उसको उलझा देते हैं इस दौरान गिरोह का मुखिया अरशद पुत्र जमील अहमद यात्री की जेब से पर्स पार कर लेता है और उ’सके बाद जेब कतरी से मिले रूपयों का आपस में बंटवारा’ कर लेते हैं।

 

गिरफ्तार आरोपियों में अरशद पुत्र जमील अहमद निवासी मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी अटौडा रोड थाना मवाना मेरठ, फैजल अहमद पुत्र मुन्ना निवासी साउथ खालापार निकट मदीना मस्जिद दरोगा कोठी थाना खालापार मुजफ्फरनगर उ0प्र0, अरशद पुत्र बाबू निवासी मोहल्ला कल्याण सिंह अटौडा रोड थाना मवाना मेरठ व शकील पुत्र रहीस अहमद निवासी मुमताज नगर गुलईस्ता गार्डन गली नं05 थाना लीसाड़ी गेट जिला मेरठ उत्तर प्रदेश शामिल हैं। पुलिस टीम में उ0नि0 दिनेश जोशी चौकी प्रभारी मंगलपडाव व .उ0नि0 विजय पाल चौकी भोटिया पडाव विवेचक, कानि0 भूपाल सिंह चौकी मंगल पडाव व .कानि0 संतोष बिष्ट चौकी मंगल पडाव शामिल थे।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते