पहाड़ी गीतों में थिरकते नजर आए अधिकारी व कर्मचारी
40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में पहली बार धूम.धाम से मनाया गया बैठक होली
40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार सेनानायक प्रदीप कुमार राय एवं उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार द्वारा वाहिनी में प्रथम बार होली के शुभ अवसर पर बैठक होली का आयोजन किया गया, जिसमें ऋतु राय धर्म पत्नी सेनानायक प्रदीप कुमार राय एवं पूजा पंवार धर्म पत्नी उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार की आग्रह पर कुमाऊनी महिला मण्डल दल कनखल हरिद्वार एवं जय बद्रीविशाल ग्रुप के महिलाओं एवं वाहिनी में मौजूद महिला दल के द्वारा बैठक होली का अयोजन किया गया जिसमें वाहिनी परिवारजन की महिलाओं द्वारा बढ.चढ कर भाग लेकर एक.दूसरे पर गुलाल एवं पुष्प होली खेली गई।
वहीं सांय काल को सेनानायक प्रदीप कुमार एवं उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार द्वारा होली के शुभ अवसर पर पर्वतीय लोक लोक कला मंच, 40वीं वाहिनी की आर्केस्ट्रा टीम एवं 40 वीं वाहिनी आरटीसी द्वारा बैठक होली के शुभ अवसर पर होली के गीतों को गाया गया साथ ही सेनानायक प्रदीप कुमार राय द्वारा कई पहाड़ी गाने गाये जिस पर वाहिनी के थिरकते नजर आए। कला मंच के द्वारा सेनानायक प्रदीप कुमार राय एवं उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार का बैठक होली आयोजित करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. हरीश चन्द्र गुरूरानी, प्रकाश पाण्डे, नवीन पन्त, भैरव पन्तोला, केशव दत्त बलियानी, अजय पन्त, रमेश चन्द्र, बृजेश जोशी, पंकज मेलकानी, नीरज पन्त, प्रकाश जोशी, डॉ. हिमांशु पण्डित, अनुराग उपाध्याय, चन्द्र बल्लभ मठपाल, रमेश जोशी, कैलाश गहतोडी, वाहिनी से शिविरपाल राजपाल सिंह रावत, दलनायक महिपाल सिंह, दलनायक अनुपमा राणा आरटीसी आरआई ओमप्रकाश, सूबेदार मेजर विक्रम सिंह भण्डारी समस्त दलनायक, प्रभारी दलनायक, वाहिनी के अधिकारी व कर्मचारियों सहित 40वीं वाहिनी के समस्त रिक्रूटआरक्षी आदि शामिल थे।