पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत
मृतक सुबह अपनी दुकान खोलने जा रहा था

पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक सुबह अपनी दुकान को जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी के धरासू बैंड के पास यमुनोत्री हाईवे में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से आज सुबह विजयपाल पंवार उम्र 60 वर्ष परिजनों के साथ अपनी कार से नौगांव स्थित अपनी ज्वेलरी की दुकान खोलने के लिए जा रहा था।
बताया जा रहा है कि धरासू बैंड के पास वह हाईवे पर आए पत्थर हटाने के लिए कार से उतरा तो इस दौरान अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थर चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल विजयपाल को सीएचसी चिन्यालीसौड़ भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वर्णकार की मौत की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और परिजना में कोहराम मच गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।