AccidentNepalUttarakhand News
पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
पड़ोसी देश नेपाल के डडेलधुरा की घटना
पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पेयजल स्रोत के निकट मलबा साफ करते समय मलबे की चपेट में आ गया।
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सीमा से लगे नेपाल के बैतडी के डडेलधुरा के परशुराम नगरपालिका 03 बुडां गांव के 56 वर्षीय नवराज पनेरू की भारी बारिश के चलते पहाड़ी से आये मलबे की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि नवराज पनेरू गांव में आ रहे पेयजल स्रोत को बारिश के कारण भरे हुए मलवे को साफ करने गये हुए थे। मलवे को साफ करते समय पहाड़ी से हुए भूस्खलन से आए मलबे की चपेट में आने से उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।