पिथौरागढ : पिता की तहरीर पर पुत्री से छेड़छाड के आरोपी गिरफ्तार
33 लोगों के विरूद्ध एमवी एक्ट व पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही
एक नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया। बीते 03 मई को एक पिता ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर देते हुए बताया कि थरकोट झील के निकट दो युवकों ने उनकी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ व अभ्रदता की।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने पोक्सो सहित अन्य संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत करते हुए एसपी रेखा यादव के आदेशानुसार उप निरीक्षक सुशीला आर्या के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर आरोपी सूरज अधिकारी व मुकेश कुमार को थरकोट के निकट से गिररफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। पुलिस टीम में कांस्टेबल ध्रुव सिंह व चालक अरविन्द शामिल थे।
इध्र सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने के लिए शराब के नशे में वाहन चलाने, तेज गति से वाहन चलाने, ओवर लोडिंग, माल वाहनों में सवारी बैठाने, क्षमता से अधिक सवारी बैठाना, नाबालिकों द्वारा वाहन चलाना, बिना हेल्मेट दोपहिया वाहन चलाने तथा दोपहिया वाहन में 03 सवारी बैठाने वालों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान कुल 33 लोगों के विरूद्ध एमवी एक्ट व पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी ।