पिता व पत्नी के साथ गाली गलौच व मारपीट करने वालों को लिया गिरफ्त में
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 227 लोगों के विरूद्ध

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री करने वालों के विरुद्ध एवं सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने को लेकर शराब पीकर वाहन चलाने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के तहत डीडीहाट के ग्राम चामा में एक व्यक्ति द्वारा अपने परिजनों के साथ गाली गलौच मारपीट की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विजेन्द्र शाह व पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां घनश्याम सिंह चौहान अपने पिता के साथ गाली गलौच, मारपीट कर रहा था ।
पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति को समझाने का प्रयास किया गया परन्तु वह और अधिक उत्तेजित हो गया । जिसपर टीम द्वारा व्यक्ति को धारा 107,116, 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर उप जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उसे न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। थाना बलुवाकोट में पुलिस कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि राजेन्द्र राम निवासी तेजम हाल निवासी मल्ली कुचिया थाना बलुवाकोट द्वारा अपनी पत्नी से गाली गलौच व मारपीट की जा रही है ।
थानाध्यक्ष बलुवाकोट अनिल आर्या के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को शान्ति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक सौरभ खड़ायत को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया । इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 168 वाहन चालकों के विरुद्ध एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गई तथा कुल 04 वाहन किये सीज । साथ ही मिशन मर्यादा के तहत कुल 59 लोगों के विरूद्ध पुलिस अधि0 व कोटपा के तहत चालान की कार्यवाही की गयी ।
इधर प्रभारी निरीक्षक थाना अस्कोट प्रकाश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में थाना अस्कोट पुलिस व एसएसबी टीम द्वारा संयुक्त रूप से भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों, काली नदी के आस पास सघन चैकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान टीम द्वारा आस पास के लोगों को नशे के दुष्परिणों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए नशा न करने हेतु जागरूक किया गया तथा लोगों से किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने पर या किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई देने पर तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के सम्बन्ध में पुलिस को सूचना देने की अपील की।
नशा मुक्ति एवं जनजागरुकता अभियान के तहत थानाध्यक्ष बलुवाकोट अनिल आर्या के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना बलुवाकोट क्षेत्रान्तर्गत, थानाध्यक्ष कनालीछीना दिनेश चन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कस्बा कनालीछीना क्षेत्रान्तर्गत तथा प्रभारी एएनटीएफ व एसओजी उप निरीक्षक मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में टीम द्वारा सीमावर्ती थाना धारचुला क्षेत्र व अन्तर्राष्ट्रीय पुल पर नशा मुक्ति एवं जनजागरुकता अभियान चलाकर स्थानीय लोगों को वर्तमान में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान जनजागरुकता अभियान के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देकर नशा न करने हेतु प्रेरित किया गया तथा अपने आस.पास नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों की सूचना तुरन्त पुलिस को देने व देवभूमि को नशा मुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।
इसके अतिरिक्त सभी को बाल भिक्षावृत्ति, महिला अपराध, मानव तस्करी, साइबर क्राइम, बाल श्रम, महिला सम्बन्धी कानून तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति आदि के साथ.साथ पुलिस हेल्पलाइन नम्बर डॉयल. 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर. 1930, सीएम हेल्पलाइन नम्बर.1905 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा नाबालिगों को वाहन न चलाने की हिदायत दी गई एवं नये आपराधिक कानूनों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक किया गया । सार्वजनिक स्थलों पर नशा मुक्ति एवं साइबर सुरक्षा एवं जागरुकता सम्बन्धी पैम्प्लेट चस्पा किये गए ताकि आमजन को नशे के दलदल से एवं साइबर अपराधों से बचाया जा सके।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।