पिथौरागढ़ : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
प्रतियोगिताों का समापन सोमवार को

खेल विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर स्थानीय सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोटर्स स्टेडियम में बॉक्सिंग, बास्केटबॉल, बैडमिन्टन, फुटबॉल, ताइक्वांडो व टेबल.टेनिस खेलों की 02 दिवसीय प्रतियोगिताओं का आज शुभारंभ हुआ।
पहले रोज बास्केटबॉल एवं फुटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आज के मुकाबलों का शुभारम्भ जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिताओं का समापन जनपद भ्रमण पर यहां पहुंचे विशेष प्रमुख सचिव, खेल विभाग अमित कुमार सिन्हा द्वारा सोमवार को किया जाएगा।
इस अवसर पर रीना कौशल धर्मशक्तू विशेष कार्याधिकारी, सतीश कुमार सहायक प्रशिक्षक, चन्द्र सिंह धामी, यतीश ओझा, भूपेश बिष्ट, दीपांक वर्मा, विनय किशोर, नीरज सौन, निखिल महर, मनोज रावत, नरेन्द्र सिंह बिष्ट, अशोक ठकुराठी, जगत सिंह महरा सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।