पिथौरागढ़ : अंतरराष्ट्रीय पुल व कस्टम कार्यालय का कस्टम आयुक्त ने किया निरीक्षण
व्यापारियों के साथ बैठक
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
भारत- नेपाल सीमा पर स्थित पिथौरागढ़ के झूलाघाट कस्बे में बीते दिवस कस्टम आयुक्त ने अंतरराष्ट्रीय पुल पर स्थित कस्टम कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त ने कस्टम व एसएसबी के अधिकारियों और व्यापारियों के साथ बैठक कर झूलापुल संबंधित विभिन्न गतिविधियों को लेकर चर्चा की।
निरीक्षण के दौरान कस्टम आयुक्त लखनऊ रंजीत कुमार ने एसएसबी के सहायक सेनानी टी सिरिंग दोरजी से भी भेंट कर अंतरराष्ट्रीय झूला पुल पर होने वाली गतिविधियों के सिलसिले में चर्चा की । इसी क्रम में झूलाघाट व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक इजरवाल, गणेश भट्ट, लवदेव भट्ट, जगदीश जोशी सहित अन्य व्यापारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी। बैठक के दौरान स्थानीय व्यापारियों ने कस्टम कार्यालय झूलाघाट में एक कम्प्यूटर आपरेटर नियुक्त करने की मांग की। कस्टम आयुक्त ने व्यापारियों की समस्या को लेकर अपने स्तर से उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ अपर आयुक्त कस्टम गौरव चंदेल, कस्टम अधीक्षक विवेक गुप्ता, कस्टम निरीक्षक सत्य राम, एसएसबी 55 वीं वाहिनी के सहायक सेनानी टी सिरिंग दोरजी, एसआइ एलआइयू मंजू जोशी सहित स्थानीय व्यापारी शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।