पिथौरागढ़: अज्ञात कारणों चलते महिला ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन
विश्व सिकल सेल एनीमिया दिवस पर गोष्ठी व शिविर का आयोजन

अज्ञात कारणों के चलते एक महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजनों को पता चलने पर उसे शीघ्र जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी था। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिवस पिथौरागढ़ के दिग्तोली क्षेत्र की एक 49 वर्षीय महिला ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजनों को पता चलते ही उन्होंने तुरंत महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां निश्चेतक डा. हेमंत शर्मा व टीम द्वारा महिला को बचाने के काफी प्रयास किए गए।
चिकित्सालय के पीएमएस डा. जेएस नबियाल ने बताया कि बीते दिवस जहरीले पदार्थ का सेवन करने वाली महिला की हालत काफी गंभीर बनी हुई थी, डा. शर्मा व टीम सदस्यों द्वारा महिला को बचाने के लिए वेंटिलेटर आदि से काफी प्रयास किए गए। बताया कि महिला का उपचार जारी है, उसे आइसीयू में रखा गया है। डा. नबियाल ने बताया इस तरह के मामलों में संबंधित की हालत देखते हुए लगभग 48 घंटे चिकित्सकों की उचित देखरेख में रखा जाता है। हालत में सुधार ना होने की दशा में हायर सेंटर रेफर किया जाता है
पिथौरागढ़ के जिला अस्पताल में पीएमएस डा. जेएस नबियाल की अध्यक्षता में विश्व सिकल सेल एनीमिया दिवस पर आयोजित गोष्ठी के दौरान डा.संगना द्वारा बीमारी के लक्षण व उपचार को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। बताया कि सिकल सेल रोग के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 19 जून को विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस मनाया जाता है। गोष्ठी में ब्लड बैंक प्रभारी डा. नरेंद्र शर्मा, डा. चन्द्रकला भैसोड़ा, हेमंत शर्मा, दीवान राम, ममता खड़ायत, फूलमती ह्यांकी सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
इधर वन राजी गांव जम तड़ी में पीएचसी कनलीछिना की स्वास्थ्य टीम द्वारा सिकल सेल एनीमिया के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर जम तड़ी के 41 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, शिविर में गर्भवती धात्री व बुजुर्ग महिलाआंे, किशोर व किशोरियों, आंगनबाड़ी, आशा कार्य कार्यकर्त्रियो द्वारा प्रतिभाग किया गया। शिविर में सिकल सेल एनीमिया के संबंध में डा. भारत उप्रेती, फार्मेसी अधिकारी भुवन चंद्र पांडे, एएनएम राधा चौहान, ब्लॉक कोर्डिनेटर केएन चौसाली द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरण की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान मंजू देवी तथा उप प्रधान दीपक भंडारी द्वारा की गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।