पिथौरागढ़ : अपने पड़ोसियों के साथ गाली गलौच करने वाला गिरफ्तार
दो वाहन चालकों को कराई हवालात की सैर, आपरेशन स्माइल

हुड़दंग मचाकर शान्ति व्यवस्था भंग करने, यातायात नियमों का उल्लंघन व शराब पीकर वाहन चालने वालों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने व शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 93 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 04 वाहन सीज किये गये ।
शराब पीकर वाहन चलाने में चौकी प्रभारी पनार उप निरीक्षक हरीश सिंह द्वारा वाहन चालक विनोद कुमार को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया । साथ ही कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक प्रदीप कुमार को अपर उप निरीक्षक अकिल सिद्दकी द्वारा गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।
इसके अतिरिक्त अपर उप निरीक्षक कुबेर सिंह द्वारा थाना थाना जाजरदेवल क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान आरोपी करन धामी निवासी लछैर को अपने पड़ोसियों के साथ गाली-गलौच करने व शान्ति व्यवस्था भंग करने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया ।
आपरेशन स्माइल के तहत पुलिस द्वारा दो गुमशुदा बालकों को हरिद्वार से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बीते 21 जून को बेरीनाग क्षेत्रान्तर्गत दो व्यक्तियों ने थाना बेरीनाग में सूचना दी कि उनके लड़के जिनकी उम्र 16 व 17 वर्ष है, बिना बताये कहीं चले गये हैं । सूचना पर थाने में धारा 365 आईपीसी में दोनों बच्चों की गुमशुदगी पंजीकृत की गई थी ।
पुलिस टीम द्वारा ऑपरेशन स्माइल के तहत मामले को गम्भीरता से लेकर तलाश करते हुए साईबर सैल की मदद से बीते दिवस दोनों गुमशुदा बालकों को सकुशल हरिद्वार से बरामद कर उनके परिजनों के सुपर्द किया गया। जिसको लेकर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया । पुलिस टीम में थाना प्रभारी उप निरीक्षक चंदन सिंह, उप निरीक्षक बसन्त टम्टा, हेड कांस्टेबल जीवन प्रसाद, कांस्टेबल संजय सिंह, प्रभारी साइबर सैल उप निरीक्षक मनोज पाण्डेय सहित अन्य कर्मी शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।