पिथौरागढ़ : अलर्ट मोड पर रात को निकली पुलिस ने लोगों से की अपील
बारिश लगातार जारी

मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून द्वारा जनपद नैनीताल, उद्यमसिंहनगर, चम्पावत, पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा में भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी किया गया है । जिसको देखते हुए पुलिस द्वारा जनपभर में अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत लाऊडहेलर से लोगों को बीती रात से मौसम चेतावनी के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अपने घरों व सुरक्षित स्थानों पर बने रहने की अपील की जा रही है ।
पुलिस ने लोगों को जागरूक करते हुए गर्जन व आकाशीय बिजली के समय घर के अन्दर रहने व खिड़कियाँ और दरवाजे बन्द रखने, भूस्खलन की आशंका वाले संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने, गर्जन व आकाशीय बिजली के दौरान जानवरों को बाहर न बांधनें, गर्जन व आकाशीय बिजली के दौरान पक्के मकानों में शरण व पेड़ों के नीचे शरण नहीं लेने, नदी नालों के निकट नहीं जाने व अपने पालतू जानवरों को भी नहीं जाने देने, नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए पुलों पर आवागमन न करने, लगातार हो रही बारिश के कारण अनावश्यक यात्रा न करने की अपील की है।
पुलिस ने किसी भी प्रकार की सहायता के लिये 112, या आपदा से सम्बन्धित सूचना के लिये आपदा कन्ट्रोल रूम 05964.226326, 8449305857 पर सम्पर्क करने को कहा है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।