
बीते दिनों पिथौरागढ़ के डूंगरा गांव में अवैध खनन की शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई उचित कार्रवाई नही किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला पंचायत अध्यक्ष से भेंट की और एक ज्ञापन सौंप मामले को लेकर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत डुंगरा में अवैध खनन किया जा रहा है। आरोप लगाए कि
खनन करने को लेकर अवैध रूप से जमीन खरीद कर पट्टे स्वीकृत कराए गए हैं।
अवैध खनन के लिए ब्लास्टिंग करने से गांव को खतरा बना हुआ है। कहा कि पूर्व में इस संबंध में शिकाय करने के बावजूद प्रशासन द्वारा अभी तक इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस दौरान ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष से अवैध खनन की जांच और रोक लगाए जाने को लेकर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की। उन्होंने मांग पर गौर न किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रदर्शन करने वालों में उमेद सिंह, अर्जुन सिंह, दीपक तिवारी, जगत सिंह, दीवान सिंह, उमेद सिंह, लक्ष्मण सिंह, गोविंद सिंह, जीवन तिवारी, खीम सिंह, राजेंद्र सिंह, नवीन सिंह, कल्याण सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे। इसके उपरांत ग्रामीणों ने इस आशय का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को भी सौंपा।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।