पिथौरागढ़: आगामी अक्टूबर माह में वालीवुड फिल्म सरकारी रोजगार की होगी शूटिंग
जिले के पिथौरागढ़ और डीडीहाट में कई लोकेशन तय
आदि कैलास और ऊं पर्वत को मिली प्रसिद्धि के बाद अब वालीवुड का रूख भी सीमांत जनपद पिथौरागढ़ जिले की ओर होने लगा है। वालीवुड की एक टीम इन दिनों पिथौरागढ़ में पहुंची है।
रैड लेपर्ड प्रोडक्शन के बैनर तले यह टीम पिथौरागढ़ में सरकारी रोजगार फिल्म के पांच गानों की शूटिंग करेगी। शूटिंग आगामी अक्टूबर माह से शुरू होगी। फिल्म में पिथौरागढ़ और डीडीहाट के खूबसूरत स्थलों का फिल्मांकन होगा। फिल्म के निर्देशक विकास प्रजापत ने बताया कि पिथौरागढ़ की वादियां बेहतर खूबसूरत हैं। हवाई पट्टी और अच्छी सड़कों के चलते यहां पहुंचना भी आसान है।
उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ और डीडीहाट क्षेत्र में उनकी फिल्म सरकारी रोजगार के पांच गानों को शूट करेगी, जिसमें यहां की खूबसूरती को फिल्माया जायेगा। उन्होंने कहा कि यहां की लोकेशन आने वाले दिनों में वालीवुड के अन्य निर्देशकों को भी यहां खींच लायेगी। जिससे पर्यटन के क्षेत्र में भी जिले को लाभ मिलेगा।
कास्टिंग डायरेक्टर संदीप प्रजापत ने कहा कि पिथौरागढ़ में होने वाली शूटिंग में स्थानीय कलाकारों को भी अवसर दिया जायेगा। शूटिंग के लिए स्थल चयनित कर लिये गये हैं। लाइव ड्रीम प्रोडक्शन के महेंद्र सिंह लुंठी, अशोक भंडारी, ललित पुनेड़ा, ललित पाटनी, ललित धानिक, लाखन ठकुराठी संतोष फुलेरा वालीवुड व स्थानीय लोगों द्वारा विकास प्रजापत को कुमाऊंनी टोपी पहनाकर सम्मानित किया। फिल्म शूटिंग को लेकर लाइव ड्रीम प्रोडक्शन के सदस्य भी सहयोग कर रहे हैं।