पिथौरागढ़: आज से शुरू भव्य आयोजन के लिए रामलीला तालीम, 128 वां आयोजन
बैठक में सौंपी गई जिम्मेदारियां

पिथौरागढ़ नगर के मध्य स्थित सोरगढ़ रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली रामलीला की तालीम का लेकर आयोजित बैठक में आज मंगलवार से प्रबंधकारिणी समिति रामलीला की तालीम शुरू करने का निर्णय लिया गया। इस वर्ष रामलीला के 128 वां आयोजन और भव्य रूप देने को लेकर समिति द्वारा तैयारियां शुरू करने के साथ ही जिम्मेदारियां भी बैठक में सौंपी गई।
कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह माहरा की अध्यक्षता व सचिव दिलीप वल्दिया के संचालन में हुई बैठक में इस वर्ष रामलीला मंचन को ओर भव्य बनाने के लिए सदस्यों से सुझाव लिये गये। वरिष्ठ सदस्य नवीन भट्ट ने कहा कि इस वर्ष मंचन में नगर के सभी स्कूलों को आमंत्रित किया जाये, जिससे कि भावी पीढ़ी अपने सनातनी गौरव से परिचित हो सके और भविष्य में मंचन की जिम्मेदारी संभालने के लिए उन्हें तैयार किया जा सके। बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि आज मंगलवार को हरेला पर्व से रामलीला की तालीम शुरू कर दी जायेगी। तालीम सायं साढ़े सात बजे से रामलीला मैदान में होगी। इस वर्ष रामलीला आगामी 03 से 14 अक्टूबर तक आयोजित होगी।
बैठक में अमरनाथ भसीन, महेश मखौलिया, एडवोकेट डीएन भट्ट, त्रिभुवन साह, अशोक पाटनी, राजेंद्र जोशी, हर्ष मोहन पंत, हेमराज बिष्ट, राजेंद्र तिवारी, गोविंद उपाध्याय, अंशुल पुनेठा, बसंत लाल साह, मदनलाल साह, एडवोकेट गिरीश चंद्र शर्मा, दिनेश चंद्र पंत, नरेश चंद्र पाटनी, त्रिभुवन बसेड़ा, होशियार लुंठी, देवेंद्र उपरारी, नरेंद्र गुप्ता, दीपक नगरकोटी, सुमित खर्कवाल, पंकज जुकरियाआदि मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।