पिथौरागढ़ : आपस में ही मारपीट और गाली गलौच करने वाले हुए गिरफ्तार
नियमों का उल्लंघन करने वाले 79 लोगों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही

मारपीट और गाली गलौच कर शांित व्यवस्था भंग करने व यातायात नियमों का उल्लंघन करे वालों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।
एसओ गंगोलीहाट हीरा सिंह डांगी द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत क्षेत्र में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर की गई कार्रवाई के तहत क्षेत्र में तीन लोगों मनोज सिंह, आनन्द सिंह दोनों निवासी गंगोलीहाट व भूपेन्द्र सिंह निवासी धारचुला द्वारा आपस में गाली गलौच कर मारपीट पर उतारू होकर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया ।
कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत वाहन चैकिंग के दौरान चौकी प्रभारी घाट उप निरीक्षक जितेन्द्र सौराड़ी द्वारा शराब नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालक नवीन चन्द्र कापड़ी निवासी हरडी, जाजरदेवल को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया तथा इसी क्रम में खड़ायत गांव के विरेन्द्र सिंह नगरकोटी द्वारा अपने परिजनों के साथ गाली गलौच कर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर वरिष्ठ उप निरीक्षक मदन सिंह द्वारा धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया ।
जिलेभर में पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने व शराब पीकर हुड़दंग करने वाले कुल 79 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।