पिथौरागढ़ : एकतरफा कार्रवाई पर कर्मियों ने की नाराजगी व्यक्त, वापस लिए जाने की मांग
हादसे के शिकार हुए कर्मियों के प्रति संवेदना व्यक्त

वन प्रभागीय कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित उत्तराखण्ड फॉरेस्ट जनपदीय शाखा पिथौरागढ़ के विभिन्न संवर्गों की आज गुरूवार को एक बैठक आयोजित की गई।
उत्तराखंड वन क्षेत्राधिकारी संघ की अध्यक्षता में वन आरक्षी संघ, सहायक वन कर्मचारी संघ, वाहन चालक संघ, वन प्राविधिक संघ, लेखाकार संघ, वन प्राविधिक तकनीकी संघ, मिनिस्ट्रीयल संघ एवं चतुर्थ श्रेणी संघ की संयुक्त बैठक में बीते दिनों अल्मोड़ा के विनसर अभ्यारण्य क्षेत्र में वनाग्नि दुर्घटना में मृत एवं घायल कार्मिकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत पांच वन कर्मियों की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गई। बैठक के दौरान विनसर अग्निकांड मामले में बगैर जांच किए अधिकारियों पर एकतरफा की गई कार्यवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यवाही को वापस लिए जाने की मांग की गई।
बैठक में पूरन सिह देउपा मण्डलीय अध्यक्ष वन क्षेत्राधिकारी संघ, कैलाश चन्द्र ग्वासाकोटी अध्यक्ष सहायक वन कर्मचारी संघ शाखा पिथौरागढ़, गिरीश चन्द्र जोशी अध्यक्ष वन आरक्षी संघ शाखा पिथौरागढ़, दीपक जोशी अध्यक्ष मिनिस्ट्रीयल संघ, कुण्डल सिंह भण्डारी मंत्री निनिस्ट्रीयल संघ शाखा, भगवत प्रसाद पंत संरक्षक उत्तराखण्ड वन प्राविधिक संघ तथा संदीप कुमार लेखाकार, ललित मोहन प्रशासनिक अधिकारी, पंकज पवार प्रशासनिक अधिकारी, पवन कुमार, अर्जुन सिंह धौनी, प्रेमा बरफाल, भूपेश जोशी, सुरेश चन्द्र ध्वाल, भारत गिरी, रतन सिंह रौलाल सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।