पिथौरागढ़ : एक नाबालिग से दुष्कर्म, गर्भवती
बहला-फुसला कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
नाबालिग को बहला-फुसला कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार
बीते दो दिवस पूर्व डीडीहाट निवासी एक महिला द्वारा कोतवाली डीडीहाट में तहरीर दी गई कि, सचिन निवासी ग्वेता कनालीछीना द्वारा माह नवम्बर 2023 में उनकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला- फुसला कर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाए गए, जिससे वह गर्भवती हो गई।
तहरीर के आधार पर कोतवाली डीडीहाट में आरोपित सचिन के विरुद्ध धारा– 376 भादवि व 5/6 पोक्सो अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना महिला उप निरीक्षक मीनाक्षी देव, कोतवाली अस्कोट द्वारा सम्पादित की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव द्वारा प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए मुकदमे में नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी थाना डीडीहाट को निर्देशित किया गया।
जिस पर पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली के पर्यवेक्षण में एवं थाना प्रभारी डीडीहाट सुरेश कम्बोज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए बीते दिवस मुखबिर की सूचना पर आरोपी सचिन कुमार पुत्र दरपान राम उम्र – 25 वर्ष, निवासी ग्राम ग्वेता थाना कनालीछीना जिला पिथौरागढ़ को पीपली तिराहा, कनालीछीना से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तारी टीम में अपर उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, हेड कानि प्रदीप गिरी, होमगार्ड कुन्दन राम शामिल थे।