पिथौरागढ़: एक महिला सहित 03 लोग गिरफ्तार, हुड़दंग मचाकर शान्ति व्यवस्था भंग का मामला
वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान जारी

शान्ति व्यवस्था भंग करने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों व मिशन मर्यादा के तहत पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन व सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में पुलिस की कड़ी वैधानिक कार्रवाई जारी है। जिसके तहत थाना कनालीछीना क्षेत्रान्तर्गत भूपेन्द्र सिंह द्वारा शराब पीकर लोगों को गाली गलौच, हल्ला गुल्ला कर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर थानाध्यक्ष कनालीछीना दिनेश चन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया ।
थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान शराब पीकर अपने परिजनों से मारपीट करने पर गोविन्द सिंह महर को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया तथा एक महिला लता देवी द्वारा ग्रामीणों के साथ गाली गलौच कर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर धारा 151 सीआरीसी के तहत गिरफ्तार किया गया । इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने व मिशन मर्यादा के तहत कुल 65 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।
इधर वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत उप निरीक्षक हरीश सिंह चौकी प्रभारी पनार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा न्यायालय से धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत जारी गैर जमानतीय वारंट के अनुपालन में आरोपी प्रतीक चौधरी,निवासी ऊंचा पुल थाना मुखानी जनपद नैनीताल को भीमताल तिराहा जनपद नैनीताल से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया । इसी क्रम में आइपीसी की धारा 323/324/506/307 के अन्तर्गत जारी गैर जमानतीय वारण्ट के अनुपालन में वारण्टी आरोपी गौरव उप्रेती निवासी खतेड़ा गंगोलीहाट को पिथौरागढ़ से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।