पिथौरागढ़ : एक युवक पर लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने सहित अन्य आरोप
लड़की के पिता ने दी तहरीर

पिथौरागढ़ के पुनेड़ी क्षेत्र निवासी एक पिता ने कोतवाली में एक तहरीर देकर दिल्ली निवासी एक युवक पर अपनी लड़की को बहला- फुसलाकर ले जाने व धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में जांच शुरू कर दी है।
पुनेड़ी क्षेत्र निवासी एक पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मोहम्मद अजीम पुत्र मो. आफताब निवासी मदिपुर ग्राम पश्चिमी दिल्ली उनकी बेटी को बहला फुसला व डरा धमका कर अपने साथ ले जाने और धर्म परिवर्तन के लिए उसपर दबाव बना रहा है। आरोप लगाए हैं कि युवक ने बेटी को बहला फुसला कर घर से 60-70 हजार की नकदी व लड़की की शादी के लिए बनाए गए आभूषण भी चुराए है। तहरीर में लड़की के फोटो वायरल करने और परिवार सदस्यों को मारने की धमकी देने की बात भी कही गई है। जिससे उनका पूरा परिवार भयभीत है। लड़की के पिता ने युवक के खिलाफ उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।इधर कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले में अभी धारा 151 के तहत कार्यवाही की गई है और पुलिस जांच कर रही है। जांच के उपरांत अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।