पिथौरागढ़ : एसपी के आदेश पर पुलिस एक्सन मोड पर, 125 के खिलाफ कार्रवाई
नशे में वाहन चलाने वाले 03 को हवालात, अवैध रुप से की जा रही भांग की खेती नष्ट

अवैध मादक पदार्थो की तस्करी, यातायात नियमों का उल्लंघन करने करने वालों के खिलाफ एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव के आदेशानुसार व सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के तहत थानाध्यक्ष कनालीछीना दिनेश चन्द्र सिंह द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक पंकज कुमार निवासी सुरौली को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया ।
थाना अस्कोट से अपर उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह व पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चिपलतरा पुल के पास आरोपी सुरेश राम निवासी सगलतड़ कौली कन्याल को 5 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना अस्कोट में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
कोतवाली पिथौरागढ़ से उप निरीक्षक बसन्त पन्त व पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले दो वाहन चालक पंकज सिंह निवासी लेक बलुवाकोट व विशाल नगरकोटी निवासी सिमलकोट को गिरफ्तार कर दोनों के वाहन सीज किये गये । जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने व शराब पीकर हुड़दंग करने वाले कुल 123 लोगों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की गयी । इधर एसपी ने अभियान लगातार जारी रखने की बात कही है।
इधर थानाध्यक्ष नाचनी मंगल सिंह व चौकी प्रभारी क्वीटी चंदन सिंह व पुलिस टीम द्वारा नशा मुक्त देवभूमि अभियान के दृष्टिगत ग्राम किमखेत, बेड़ू महर सैणराथी, बासनी, चामी भैंसकोट, मल्ला भैंसकोट में लगभग 05 नाली भूमि में अवैध रुप से की जा रही भांग की खेती को नष्ट करते हुए स्थानीय लोगों को नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जानकारी दी तथा नशे की लत से दूर रहने को जागरुक किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।