पिथौरागढ़ : कर्मचारियों के सामने परिवार का भरण.पोषण करना हुआ मुश्किल
एनएचएम आउटसोर्स कर्मियों को नहीं मिला तीन माह से वेतन
बीते तीन माह से वेतन ना मिल पाने के कारण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आर्थिक संकट से जूझ आउटसोर्स कर्मियों ने जल्द वेतन का भुगतान करने की गुहार लगाई है।
सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात एनएचएम आउटसोर्स कर्मचारियों का टी एंड एम कंपनी के साथ मार्च 2024 में अनुबंध समाप्त हो गया था। इसके बाद आउटसोर्स कर्मचारियों का नई कंपनी विजिलेंट के साथ अनुबंध कर उनका विस्तारीकरण किया गया, लेकिन नई कंपनी द्वारा कार्मिकों को अप्रैल, मई व जून तीन माह के मानदेय का अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। जिस कारण आउटसोर्स कार्मिक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।
मानदेय नहीं मिलने के कारण कार्मिकों के सामने अपने परिवार का भरण.पोषण करना भी मुश्किल हो चुका, जबकि स्वास्थ्य विभाग में लंबे से कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी न्यूनतम मानदेय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कोविड काल में भी आउटसोर्स कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई थी। बावजूद इसके मानदेय नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों का मनोबल टूट रहा है और वह सुरक्षित भविष्य को लेकर भी चिंतित नजर आ रहे हैं।
परेशान आउटसोर्स कर्मचारियों ने शीघ्र मानदेय का भुगतान करने के साथ ही नियमितिकरण की भी मांग की है। इधर सीएमओ डा. एवएस हयांकी ने बताया कि कंपनी की सेवा शर्त के अनुसार आउटसोर्स कर्मचारियों को पहले एक माह का मानदेय दिया जाएगा। इसके बाद कंपनी की ओर से दो माह का भुगतान एक साथ किया जाएगा। मानदेय भुगतान को लेकर बजट का अभाव नहीं है। कंपनी को कर्मचारियों की उपस्थिति का विवरण भेज दिया गया है। शीघ्र ही आटसोर्स कर्मचारियों को मानदेय भुगतान हो जाएगा।