पिथौरागढ़ : कर्मचारी और शिक्षकों के लिए जारी बजट निराशाजनक : विजेंद्र
प्रेस को जारी किया बयान.......

उत्तराखंड पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (एनएमओपीएस) के पिथौरागढ़ जिला अध्यक्ष विजेंद्र लुंठी ने कर्मचारी और शिक्षकों के लिए जारी बजट को ना उम्मीदी का करार दिया है। उन्होंने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि देश भर में बजट आने से पहले जो उम्मीद थी, वो बजट आने के बाद धराशाही हो गई।
कहा कि जैसे कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार इस बजट में पुरानी पेंशन में संशोधन करेगी, लेकिन ऐसा देखने को कुछ नहीं मिला। कर्मचारी नेता लुंठी ने कहा कि एनपीएस में पूर्व में कर्मचारी शिक्षक के वेतन से अंशदान के नाम पर जो 10 फीसदी राशि काटी जाती थी, अब उसे बढ़ाकर 14 प्रतिशत करना निराशाजनक है।
सीधे तौर पर हर माह मिलने वाले वेतन में और भी कटौती होगी। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स में विशेष कर छूट की राशि एक लाख होने की उम्मीद थी, लेकिन सरकार ने उसका दायरा भी 75 प्रतिशत ही रखा है। लुंठी ने बजट को शिक्षक कर्मचारी के लिए ये निराशाजनक बताया है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।