पिथौरागढ़: कांग्रेस में डेढ़ दर्जन से अधिक ने की पालिकाध्यक्ष पद के लिए दावेदारी
बैठक संपन्न
आगामी निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की एक बैठक आज बुधवार को पिथौरागढ़ के तिलढुंगरी कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष अंजू लुंठी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर पहुंचे जिला प्रभारी भागीरथ भट्ट ने कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली। इस दौरान विधायक मयूख महर ने कहा कि लोक सभा चुनाव मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। कांग्रेसजन पूरी तरह से निकाय चुनाव के लिए तैयार हैं और कांग्रेस निकाय चुनाव में जीत दर्ज करेगी।
इस दौरान जिला प्रभारी भागीरथ भट्ट ने कहा कि भाजपा कार्यकाल में नगर के विकास कार्य पूरी तरह से ठप रहे हैं जिससे नगरवासियों में नाराजगी व्याप्त है। बैठक में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले 18 दावेदारों ने अपना बायो डाटा जिला प्रभारी और जिला अध्यक्ष को सौंपा। जिसमे सीट के किसी भी वर्ग होने पर मांगे गए आवेदन के अनुसार दावेदारों ने अपना आवेदन किया है। जिला प्रभारी भट्ट ने कहा कि राज्य में आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होने के बाद कांग्रेस दावेदारों की लिस्ट के अनुसार प्रत्याशी घोषित करेगी। दावेदारी पेश करने वालों में कई पदाधिकारी व वरिष्ठ कांग्रेसी शामिल हैं।