पिथौरागढ़ : काली नदी तट क्षेत्रों के लोग स्वयं व अपने पशुओं को लेकर नदी किनारे ना जाएं
डीएम ने दिए सिल्ट की सफाई के निर्देश, विधिक जागरूकता शिविर संपन्न

धौलीगंगा पावर स्टेशन डैम में अत्यधिक सिल्ट एकत्रित होने व वर्षाकाल के दौरान जल भराव की स्थिति पैदा ना हो इसके देखते जिलाधिकारी रीना जोशी ने एनएचपीसी उप महाप्रबंधक निर्देशित करते हुए डैम की सफाई करने साथ ही सिल्ट को सुरक्षित स्थान पर रखने को कहा है।
जिसको लेकर जिलाधिकारी जोशी न समस्त उपजिलाधिकारी, कमांडेंट एसएसबी 11वीं व 55 वीं वाहिनी डीडीहाट, पिथौरागढ़, कमांडिंग ऑफिसर 65/67 आरसीसी ग्रिफ धारचूला, महाप्रबन्धक, धौलीगंगा पावर स्टेशन, तपोवन, धारचूला को धौली गंगा पावर स्टेशन का पानी छोड़ते समय सिचाई खण्ड धारचूला से समन्वय स्थापित करते हुये काली नदी के जलस्तर का समय-समय पर संज्ञान लेने के निर्देश दिए गए।
साथ ही जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी पिथौरागढ़ व चम्पावत को प्रभारी जनपद पुलिस नियंत्रण कक्ष पिथौरागढ़ को व सम्बन्धित थानों व चौकियों को अपने स्तर से अवगत कराते हुये उक्त सूचना से जनपद पुलिस नियंत्रण कक्ष चम्पावत को भी अवगत कराना सुनिश्चित करने व अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत नदी तट से लगे क्षेत्रों के ग्रामीणों को उचित माध्यम से सूचित करने, कोई भी व्यक्ति स्वयं अथवा अपने पशुओं को नदी के किनारे न ले जायें ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। यदि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की स्थिति में तत्काल तहसील नियंत्रण कक्ष धारचूला एवं जिला आपदा नियंत्रण कक्ष पिथौरागढ़ को अवगत कराना के निर्देश दिए गए। इधर उप महाप्रबन्धक (सिविल), बांध विभाग धौलीगंगा पावर स्टेशन,एनएचपीसीए तपोवन, धारचूला ने बताया की जलाशय में संग्रहित सिल्ट की सफाई हेतु सिल्ट फ्लशिंग प्रक्रिया शनिवार 29 जून को प्रातः 06.00 बजे से दिनोंक 30 जून तक की जानी है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मंजू देवी के निर्देशन में डीडीहाट के ओगला गांव में विधिक जागरूकता शिविर संपन्न हो गया। शिविर के दौरान ग्रामीणों को महत्वपूर्ण विधिक जानकारियां देने के साथ ही नशीले दवाओं के दुरूपयोग, नशामुक्ति, उत्तराखण्ड राज्य में यौन शोषण के शिकार और मानसिक, शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार, घरेलू हिंसा, महिलाओं के अधिकार एवं साईबर अपराध के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई।
साथ ही ग्रामीणों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव द्वारा न्यायिक बन्दीगृह डीडीहाट का निरीक्षण किया। सचिव मंजू देवी द्वारा बन्दियों से वार्ता कर उनको विधिक जानकारी दी गई। इस मौके पर बन्दियों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं को बताया गया तथा दैनिक उपयोगी सामग्रियाँ उपलब्ध कराने हेतु कहा गया। इस सम्बन्ध में सचिव द्वारा प्रभारी न्यायिक बन्दीगृह आवश्यक निर्देश देते हुए बन्दियों को स्वच्छ भोजन, जल एवं अन्य दैनिक चीजें जेल मेन्यूल के अनुसार प्रदान करने व समस्याओं के समाधान को लेकर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।