पिथौरागढ़ : किराएदार का नहीं कराया सत्यापन, अब भुगतना पड़ा 10 हजार का दंड
पुलिस ने अभियान चलाकर 81 लोगों के विरूद्ध की कार्यवाही
बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन न कराने वालों के विरूद्ध पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस की संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है।
जिसके तहत क्षेत्राधिकारी परवेज अली के पर्यवेक्षण में चलाये गये अभियान के दौरान नगर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सिनेमालाईन स्थित एक मकान में किरायेदारों का सत्यापन चैक किया तो 04 बाहरी व्यक्ति बिना सत्यापन के किराये पर निवास कर रहे थे ।
जिसपर उप निरीक्षक शंकर सिंह रावत द्वारा मकान मालिक दिनेश कुमार का पुलिस अधिनियम के तहत 10 हजार रूपये का चालान किया गया । इधर पुलिस ने सभी लोगों से किसी भी बाहरी व्यक्ति को किराये पर रखने से पहले सम्बन्धित थाने से उसका सत्यापन अवश्य कराने की अपील की है।
इधर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध की गई कार्रवाई के तहत पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने व शराब पीकर हुड़दंग करने वाले कुल 81 लोगों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी । थाना बेरीनाग पुलिस टीम ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक पियूष राजपूत निवासी बेरीनाग को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया।