पिथौरागढ़ : किशोरी को जंगल से किया बरामद, शारीरिक शोषण का आरोपी गिरफ्तार
सूचना मिलने के दो घंटे में गुमशुदा को जंगल से किया बरामद

एक नाबालिग किशोरी का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी तथा गुमशुदा को दो घंटे में बरामद करने के साथ आरोपी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिवस थाना गंगोलीहाट क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति ने थाने में सूचना दी कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री घर से स्कूल को निकली तथा घर वापस नहीं आयी ।
सूचना पर थाना गंगोलीहाट में धारा 140(3) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । एसपी रेखा यादव द्वारा उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष गंगोलीहाट को त्वरित आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष गंगोलीहाट हीरा सिंह डांगी व टीम द्वारा गुमशुदा की तलाश करते हुए सूचना मिलने के मात्र दा घण्टे के अन्दर ही पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा को उसके गांव के पास के जंगल से बरामद कर लिया ।
बरामद बालिका द्वारा बताया गया कि पवन कुमार पुत्र हरीश राम द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया । जिस आधार पर मुकदमें में धारा 137(2)/87/65(1) बी0एन0एस0 व 3/4 पोक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी । पुलिस टीम द्वारा आरोपी को सर्विलांस सैल की मदद से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्य़क वैधानिक कार्यवाही की गई। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल देश दीपक धौनी, रिक्रूट कांस्टेबल रवि कुमार व मनीष चन्द्र, कांस्टेबल कमल तुलेरा शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।