पिथौरागढ़ के मूनाकोट क्षेत्र के जंगल में लगी आग
मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

पिथौरागढ़ के मूनाकोट क्षेत्र के जंगल में लगी आग पर फायर कर्मियों ने बमुश्किल काबू पा लिया। फायर सर्विस यूनिट पिथौरागढ़ को सूचना मिली कि मूनाकोट क्षेत्र के जंगल में भीषण आग लगी हुई है। सूचना पर अग्निशमन अधिकारी दया किशन के नेतृत्व में फायर सर्विस यूनिट द्वारा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर होज रील की सहायता से पंपिंग कर आग पर पूर्ण रूप से काबू कर लिया गया। जिससे आग फैलने से बच गइ।
पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। जिसके तहत थानाध्यक्ष गंगोलीहाट मंगल सिंह व हमराही हेड कांस्टेबल मनोज कुमार भट्ट द्वारा पनार.गंगोलीहाट रोड पर चैकिंग के दौरान आरोपी पूरन सिंह को अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना गंगोलीहाट में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।