पिथौरागढ़ : कैलाश यात्रियों का कुमांऊनी रीति रिवाज से होगा भव्य स्वागत : गुरूरानी
आज यहां आदि कैलाश यात्रा का पहला दल

आज कैलास यात्रियों के यहां पहुंचने पर उन्हें कुमाऊंनी संस्कृति से परिचित कराते हुए भव्य स्वागत किया जायेगा। कुमांऊ मंडल विकास निगम आवास गृह के प्रबंधक दिनेश गुरूरानी यह जानकारी देते हुए बताया कि आज सोमवार को केएमवीएन द्वारा संचालित आदि कैलास यात्रा का 49 सदस्यीय पहला दल पिथौरागढ़ पहुंचेगा। बताया कि यात्रियों के स्वागत को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। यहां पहुंचने पर आदि कैलास यात्री शहीद स्मारक पर शहीदों के नाम का दीप जलाएंगे।
हिमालय बचाओ अभियान के साथ यात्रियों को जोड़ते हुए हिमालय बचाओ की शपथ ग्रहण कराने के साथ शपथ रजिस्टर भरवाने के साथ पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ग्रहण कराई जाएगी। प्रबंधक गुरूरानी ने बताया कि यात्रियों के रवाना होने से पूर्व उन्हें उच्च हिमालय में कूड़े के निस्तारण के लिए बैग दिए जाएंगे । यात्री इन बैगों में कूड़ा एकत्रित कर वापसी में धारचूला में निस्तारण् करेंगे। उन्होंने बताया कि निगम प्रबंध निदेशक डा. संदीप तिवारी द्वारा यात्रा मार्ग पर स्थित शिविरों के प्रबंधकों को यात्रियो की पूरी सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हें और शिविरों को साफ सुथरा रखने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि निगम वर्ष 1991 से आदि कैलाश यात्रा का संचालन कर रहा है। जिसके चलते निगम कर्मियों को लंबा अनुभव है। उन्होंने बताया कि यात्रियों को पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में कुमाऊंनी व्यंजन परोसे जाएंगे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।