पिथौरागढ़ : कोतवाली परिसर में उत्पात मचाने पर हुए गिरफ्तार
यातायात नियमों व मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने पर कार्रवाई

दो पक्षों मंें हुए आपसी विवाद के चलते दोनों पक्ष कोतवाली पिथौरागढ में पहुंचे और वहां आपस में भिड़ कर उत्पाद मचाने लगे। जिसपर पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिवस एक पक्ष अनिल कुमार, मनु देवी तथा दूसरा पक्ष गोविन्द राम व हेमा देवी सभी निवासी गोगना, जाड़ापानी, जो आपसी विवाद को लेकर कोतवाली पिथौरागढ़ आये थे । पुलिस द्वारा मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ करने की कोशिश की तो दोनों पक्षों के लोग कोतवाली परिसर में ही आपस में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर गाली गलौच करने लगे।
पुलिस के समझाने पर भी नही माने तथा और अधिक उत्तेजित होने लगे । जिस पर घाट चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जितेन्द्र सौराड़ी द्वारा चारों को धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया ।
एसपी रेखा यादव द्वारा जनपद क्षेत्रन्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने के लिए शराब के नशे में वाहन चलाने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी व प्रभारी यातायात को निर्देशित किया गया है।
जिस क्रम में पुलिस द्वारा यातायात नियमों व मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले कुल 94 लोगों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए कुल. 36,550 रुपए का समायोजन शुल्क वसूला गया।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।