पिथौरागढ़ : क्षेत्रवासियों में पनप रहा आक्रोश, उग्र आंदोलन की दी है चेतावनी
मूनाकोट से अन्यत्र नहीं बनने देंगे महाविद्यालय, बैठक हुई संपन्न

बीेते शनिवार को पिथौरागढ़ जिल मुख्यालय में प्रदर्शन व ज्ञापन देने के बाद मूनाकोट क्षेत्रवासियों ने बीते दिवस वड्डा रामलीला आयोजन स्थल में एक बैठक का आयोजन कर नए महाविद्यालय को मूनाकोट में खोले जाने की मांग की। इस दौरान उन्होंने यहां से अन्यत्र महाविद्यालय खोले जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
आयोजित हुई बैठक में क्षेत्रवासियों ने मूनाकोट में महाविद्यालय की स्थापना को हर दृष्टि से उचित बताते हुए विकासखंड मूनाकोट व विण के लिए भी लाभप्रद बताया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि लक्ष्मण सिंह महर पिथौरागढ़ कैंपस बनने के बाद मूनाकोट में नया महाविद्यालय प्रस्तावित किया गया, लेकिन इस बीच प्रस्तावित महाविद्यालय को अन्यत्र स्थापित करने की योजना बनाई जा रही है, जो सरासर क्षेत्रवसियों की उपेक्षा है। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने मूनाकोट में महाविद्यालय नहीं बनाए जाने की दशा में समस्त क्षेत्रवासियों के साथ क्रमिक अनशन सहित उग्र आंदोलन का ऐलान किया है।
गौरतलब है कि इस मामले में बीते शनिवार को क्षेत्रवासियों ने मुख्यालय पहुंचकर कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करने के उपरांत जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा था। बैठक में प्रो. एलएल वर्मा, मदन चंद, देवेंद्र चंद, दिवाकर जोशी, योगेश चंद, भूपेंद्र चंद, हरीश चंद, कमलेश धारियाल, शेखर चंद्र भट्ट, विनोद चंद, रघुवीर सिंह, संदीप गिरी, पुष्कर सिंह, नवीन खड़ायत, टाइगर खड़ायत, सूरज अजगला, रविंद्र सिंह, शंकर सिंह धामी, शंकर खड़ायत, अनिल इगराल, अनिल रावत सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।