पिथौरागढ़ : क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास जारी : अजय टम्टा
पिथौरागढ़ में 14 किमी लंबा बायपास होगा जिसमें टनल भी होगी
अपने संसदीय क्षेत्रों की सड़कों को और बेहतर बनाने की प्राथमिकता के साथ प्रयास जारी हैं। यह जानकारी पिथौरागढ़ सूचना विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री व क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा ने बताया कि ऑलवेदर रोड़ में चंपावत, लोहाघाट और पिथौरागढ़ में बायपास सड़क निर्माण कार्य शीघ्र किया जाएगा।
उन्होंने चंपावत में मुडियानी से तिलौन तक 9.8 किमी लागत 328 करोड़ चंपावत बाईपास को अगले माह तक स्वीकृत कराए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि देवराड़ी बैंड से पाटन पाटनी तक 6.8 किमी लंबा बायपास होगा जिसमें टनल भी होगी । इसका ड्रोन सर्वे प्रारंभ कर दिया गया है और शीघ्र ही स्वीकृति मिल जाएगी । केंद्रीय राज्यमंत्री टम्टा ने बताया कि पिथौरागढ़ में 14 किमी लंबा बायपास होगा जिसमें टनल भी होगी। ऐंचोली से बायपास सातशिलिंग तक होगा।
उन्होंने बताया है पनार से अल्मोड़ा लगभग 77 किमी सड़क के टू लेन बनने की प्रक्रिया गतिमान है। अल्मोड़ा से ताकुला- ताकुला-बागेश्वर -उडियारी बैंड टू लेन की स्वीकृति मिली है। इस सड़क के टू लेन बनने पर अल्मोड़ा- जागेश्वर- बागेश्वर- गंगोलीहाट विधानसभा इससे जुड़ेगी और इसका लाभ धारचूला, मुनस्यारी और डीडीहाट को भी मिलेगा। उडियारी बैंड से घाट तक टू लेन सड़क की डीपीआर बनाई जाएगी। ऑलवेदर सड़क में चंपावत -टनकपुर के मध्य स्वाला डेंजर जोन पर पुल निर्माण के लिए सर्वे कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आदि कैलास तक अच्छी सड़क बन गई है। उन्होंने वर्षाकाल के दौरान सड़क बंद होने की स्थिति में यातायात सुचारू रखे जाने के लिए उचित प्रयास किए जाने को लेकर बीआरओ चीफ से कहा है। धारचूला से ज्योलिंगकोंग तक सड़क और अधिक अच्छी हो इस संबंध में भी बीआरओ अधिकारियों से वार्ता की गई।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली रोड से हापुड़, मेरठ को जाने वाले हापुड़ मोड़ पर आदि कैलास का साइन बोर्ड लगेगा। इसके अलावा नैनीताल और अल्मोड़ा में भी आदि कैलास के साइन बोर्ड लगाए जायेंगे। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार प्रयासरत हैं।