पिथौरागढ़ : खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों की खैर नही, सीज की कार्रवाई
यातायात नियमों का उल्लंघन करने व मिशन मर्यादा के तहत कुल. 142 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री करने वालों व शांति व्यवस्था भंग करने वालों तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार जनपदभर में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।
जिसके तहत थाना प्रभारी झूलाघाट आरती द्वारा कस्बा झूलाघाट क्षेत्र में चैकिंग के दौरान 02 वाहन चालकों, अनिल चन्द तथा किशन सिंह को शराब के नशे में बिना हेलमेट व खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर दोनों के वाहन सीज किये गए।
अपर उप निरीक्षक कुलदीप सिंह व हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, होम गार्ड प्रवीण गिरी व दीपक कापड़ी द्वारा कोतवाली जौलजीबी गेट के पास चैकिंग के दौरान जौलजीबी बाजार की ओर से आ रही एक अल्टो को रोककर चैक किया, जिसमें वाहन चालक किशन सिंह पुत्र नैन सिंह शराब के नशे में बिना कागजात के वाहन चलाते हुए पाया गया तथा वाहन की तलाशी लेने पर 05.05 लीटर के दो जरिकेनों में कुल. 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन चालक को एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं व धारा. 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली जौलीजीबा में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन उपरोक्त को भी सीज किया गया।
जनपद पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 103 वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई, जिसमें बिना हेलमेट, रैश ड्राइविंग, शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाये जाने पर कुल. 07 वाहन सीज किये गए। मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले कुल 39 लोगों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम व कोटपा के तहत कार्यवाही की गयी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।