पिथौरागढ़ : खाद्य सामग्री का खुले में विक्रय करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें : डीएम जोशी
बैठक में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश

होटल, ढाबों एवं मांस की दुकानों में खाद्य सामग्री खुले में विक्रय करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाय। यह निर्देश जिलाधिकारी रीना जोशी ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित सुरक्षित भोजन एवं स्वस्थ आहार पर गठित जनपद स्तरीय सलाहकार समिति की प्रथम बैठक के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके शर्मा एवं एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राजदेव जायसी को को दिए।
इस दौरान उन्होंने किसी व्यक्ति द्वारा फल, सब्जी, एवं खाद्य सामग्री विक्रय के लिए आवेदन करने पर संबंधित अधिकारी उस स्थल का स्थलीय निरीक्षण करने की बात भी कही। डीएम ने संबंधित अधिकारिंयो को लगातार अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश देते हुए जनजागरूकता अभियान चलाने को कहा। इस दौरान उन्होंने जनपद में बाहर से आने वाली खाद्यान्न सामग्री का भली.भांति परीक्षण एवं निरीक्षण करने व मानकों पर शुद्धता ना मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई करने के निर्देश भी संबंधितों को दिए।
साथ ही उन्होंने शहर के अंदर मांस की दुकानों का रजिस्ट्रेशन आवंटित न करने के निर्देश ईओ नगर पालिका को दिए। इस दौरान बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके शर्मा ने बीते फरवरी.2024 से जून.2024 तक किए गए कार्यों एवं कार्यवाई के बारे में विस्तार से जिलाधिकारी को जानकारी दी।
बैठक में नगर पालिका ईओ राजदेव जायसी, मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक जुकारिया, सप्लाई इंस्पेक्टर भुवन चंद्र सनवाल, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन राजेंद्र भट्ट प्रदेश, उपाध्यक्ष व्यापार मंडल पवन कुमार जोशी सहित अन्य अधिकारी एव समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।