पिथौरागढ़ : गांव के पास बहती नदी फिर भी प्यासे हैं लोग
पेयजल आपूर्ति ठप होने से ग्रामीण परेशान, उचित कार्रवाई की मांग

बीते दिनों से झूलाघाट के बलतड़ी गांव के लोग पेयजल आपूर्ति ठप होने से खासे परेशान हैं। गांव के पास में बहती काली नदी के बाद भी ग्रामीणों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। लाखों की धनराशि खर्च कर विभाग द्वारा बीते एक वर्ष पूर्व बनाई गई पेयजल योजना में बीते दो सप्ताह से आपूर्ति ठप है।
ग्रामीण काली नदी से पानी लाकर गुजारा करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व बलतड़ी के लिए बसौड़ होते हुए पेयजल योजना की पाइप लाइन बनाई। यह पाइप लाईन एक साल में भी आपूर्ति करने में अक्षम हो चुकी है। बीते 15 दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं होने से बलतड़ी के ग्रामीण काली नदी से पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस समय काली नदी पूरे ऊफान पर है और उसका पानी पीने योग्य नहीं है। साथ ही गांवों की सारी गंदगी नदी में जाती है।
ऐसे में संक्रमण होने का खतरा बना हुआ है गांव के निकट अन्य कोई प्राकृतिक स्रोत नहीं होने पर मजबूरी में काली नदी से पानी पीने को मजबूर हैं। गांव निवासी सुरेश भट्ट का कहना है कि लाखों की धनराशि खर्च करने के बाद भी ग्रामीणों को पानी नहीं मिलना, सरासर ग्रामीणों की उपेक्षा को दर्शा रहा है। ग्रामीणों ने पाइप लाइन में घटिया पाइपों का प्रयोग करने के आरोप लगाते हुए जांच की मांग भी की है। ग्राम प्रधान पूजा भट्ट, उमेश भट्ट, खीमानंद, पूर्व प्रधान नारायण दत्त्त, गोपी राम, सुनील चंद, योगेश धरियाल आदि ने विभाग से शीघ्र आपूर्ति सुचारु किए जाने की मांग की है।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।