पिथौरागढ़ : गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरूषों की तलाश एवं पुनर्वास के लिए पुलिस के प्रयास लगातार जारी
स्ट्रांग रूम का पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण

पिथौरागढ़ सीमांत जनपद में गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरूषों की तलाश एवं पुनर्वास के लिए प्रदेश भर में चलाये जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक व नोडल अधिकारी परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद स्तर पर गठित ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा जनपद के गुमशुदाओं की तलाश को लेकर लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
जिस क्रम में ऑपरेशन स्माइल, एएचटीयू टीम द्वारा जनपद में गुमशुदा चल रहे लोगों का डाटा एकत्र कर उनका भौतिक सत्यापन किया जा रहा है । इस दौरान टीम द्वारा पण्डा, जाजरदेवल क्षेत्र में स्थानीय बाजारों व निर्माणाधीन कार्यस्थलों में बाल श्रम व बाल भिक्षावृत्ति के सम्बन्ध में चैकिंग अभियान चलाया गया तथा लोगों को बाल श्रम व बाल भिक्षावृत्ति के सम्बन्ध में जागरूक किया गया । साथ ही टीम द्वारा मानव तस्करी की रोकथाम के लिए बस स्टेशन व टैक्सी स्टैण्ड में चैकिंग अभियान चलाया गया । इधर पिथौरागढ़ पुलिस ने मूल रूप से नेपाल के कांटे दार्चूला निवासी गुमशुदा हुई 13 वर्षीय बीना के बारे में कोई भी सूचना मिलने पर पिथौरागढ़ पुलिस से संपर्क करने को कहा है।
पिथौरागढ़ के स्थानीय महाविद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में आज पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने औचक निरीक्षण कर वहां तैनात कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तथा सुरक्षा ड्यूटी में तैनात अधिकारियों व कम्रियों को स्ट्रांग रूम में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने देने तथा स्ट्रांग रुम के आस-पास के क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से 24 घण्टे निगरानी करने के निर्देश जारी किए।
पिथौरागढ़ पुलिस लाईन में विश्वविद्यालय, विद्यालय के छात्र, छात्राओं तथा ग्रामीण बेरोजगार युवाओं, सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित वाईब्रेंट विलेज के युवाओं सहित ऐसे खेल जो युवाओं के लिए पुलिस, सेना में भर्ती के लिए उपयोगी हो जैसे गोला फैंक, बॉलीबाल, क्रिकेटसहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन आगामी 13 से 15 मई तक किया जा रहा है। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के इच्छुक युवा पुलिस लाईन में आवदेन कर सकते हैं ।
वर्तमान में बढ़ते साईबर फ्रॉड के मामलों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव ने लोगों को साईबर क्राइम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि साईबर ठगों द्वारा ठगी के नये.नये तरीके अपनाये जा रहे हैं । साईबर ठगों द्वारा फोन या मैसेज के माध्यम से पैसा दोगुना करने का लालच दिया जाता है, पहले कम मात्रा में धनराशि मंगवाकर दोगुना करके वापस किया जाता है तथा लोगों को अपने विश्वास में लिया जाता है।
फिर लोग उनके जाल में फंसकर लालच में आकर अधिक मात्रा में धनराशि भेज देते हैं तथा ठगी का शिकार हो जाते हैं । उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए लालच में आकर ऐसे लोगों के झांसे में न आयें और जागरूक रहकर सुरक्षित रहने को कहा है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।