पिथौरागढ़: गैस एजेंसी की प्रबंधक उषा हुई सम्मानित
कंपोजिट सिलिंडर की खपत बढ़ाने में सराहनीय कार्य के लिए हुई सम्मानित
उत्तराखंड के कुमाऊं की सबसे बड़ी गैस सर्विस पिथौरागढ़ गैस एजेंसी की प्रबंधक उषा राणा को इंडियन आयल द्वारा सम्मानित किया गया है। हल्द्वानी में आयोजित समारोह में इंडियन आयल देहरादून के एरिया मैनेजर व सीजेएम ने कंपोजिट सिलिंटर की खपत बढ़ाने में सराहनीय कार्य को लेकर उषा को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वर्तमान में कुमाऊं मंडल में हल्द्वानी गैस सर्विस व पिथौरागढ़ गैस सर्विस सबसे बड़ी गैस एजेंसी हैं। पिथौरागढ़ गैस एजेंसी में वर्तमान में लगभग 25000 उपभोक्ता हैं। सम्मान दिए जाने पर एजेंसी की प्रबंधक उषा राणा ने इस उपलब्धि का श्रेय एजेंसी के सभी कर्मचारियों व उपभोक्ताओं से मिले सहयोग को बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि निगम के प्रबंधक निदेशक महाप्रबंधक, गैस मैनेजर नैनीताल द्वारा भी एजेंसी को समय-समय पर सहयोग दिया जाता है।
कोविड काल में भी उपभोक्ताओं तक गैस पहुंचाने के लिए प्रबंधक उषा को जिला प्रशासन की ओर से सराहना मिल चुकी है। इंडियन आयल की ओर से प्रबंधक उषा राणा को सम्मानित किए जाने पर गैस एजेंसी में कार्यरत कार्मिकों सहित तमाम लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।