पिथौरागढ़ : ग्रामीणों ने कहा सुधलेवा कोई नहीं, आंदोलन जारी
मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन रहेगा जारी

पिथौरागढ़ के तेजम तहसील के राजकीय इंटर कालेज सैणरांथी में विज्ञान वर्ग संचालित करने व विद्यालय में रिक्त शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर ग्रामीणों का अनशन लगातार जारी है।
अनशनकारियों ने मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष मुकेश मेहता ने कहा कि क्षेत्रवासी बीते लंबे समय से विद्यालय में विज्ञान कक्षाएं व शिक्षकों के रिक्त पदों को भरे जाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन उनकी मांग पर अभी तक कोई गौर नहीं किया गया है। जिस कारण मजबूरन ग्रामीणों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है।
इस दौरान उन्होंने अभी तक आंदोलनकारियों की सुध ना लिए जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की। कहा कि अनशन में बैठे लोगों के स्वास्थ्य में भी गिरावट आ रही है पर प्रशासन द्वारा उनकी कोई सुध नहीं ली जा रही। कहा कि ये क्षेत्र की उपेक्षा को दर्शाता है। उन्होंने मांग पूरी ना होने की दशा में आंदोलन को और उग्र रूप देने की चेतावनी भी दी है।
इस अवसर पर त्रिलोक सिंह, इंद्र सिंह, शेर सिंह, कुँवर राम लक्ष्मण सिंह, प्रह्लाद राम, विजय राम और जगदीश सिंह सहित दर्जनों लोग स्थल पर उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।