पिथौरागढ़ : ग्राम प्रधान व राजस्व उप निरीक्षक को गाली- गलौच, आरोपिता गिरफ्तार
सत्यापन न कराने पर भवन स्वामियों का चालान

पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन व उपधीक्षक परवेज अली के पर्यवेक्षण में वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर उपनिरीक्षक सतेन्द्र पाल सिंह द्वारा न्यायालय से धारा. 186/504/506 आइपीसी के अन्तर्गत जारी गैर जमानतीय वारण्ट के अनुपालन में महिला वारण्टी संगीता देवी पत्नी दीपक चन्द्र, निवासी. ग्राम पिल्खी, थाना गंगोलीहाट थाना परिसर से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीेते चार वर्ष पूर्व राजस्व उप निरीक्षक ननोली गंगोलीहाट द्वारा थाना गंगोलीहाट में दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी दीपक चन्द्र पुत्र मदन राम निवासी. ग्राम पिल्खी थाना गंगोलीहाट जिला व उसकी पत्नी संगीता देवी के विरुद्ध ग्राम पिल्खी में बेनाप भूमि में किये गए कब्जे को लेकर सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा राजस्व उनि व ग्राम प्रधान के साथ गाली.गलौच करने व धमकी देने के मामले में धारा. 186/504/506 आइपीसी के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था।
दोनों आोपियों को बार-बार नोटिस देने के बाद भी न्यायालय व पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं हो रहे थे, जिस पर न्यायालय द्वारा आरोपी दीपक चन्द्र व उसकी पत्नी संगीता देवी के विरुद्ध गैर जमानतीय वारण्ट जारी किया गया था, जिसके अनुपालन में थाना गंगोलीहाट पुलिस द्वारा वारण्टी संगीता देवी को गिरफ्तार किया गया तथा महिला का पति वर्तमान में नौकरी की तलाश में कहीं बाहर गया हुआ हैं जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने को लेकर शराब के नशे में वाहन चलाने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों व शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में लगातार कड़ी वैधानिक कार्रवाई लगातार जारी है।
जिसके तहत थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय एवं चौकी प्रभारी घाट जितेन्द्र सोराड़ी द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान 02 वाहन चालकों हरीश सिंह, डीडीहाट एवं अजय चन्द, पिथौरागढ़ को शराब के नशे में बिना हेलमेट एवं बिना कागजात के खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर दोनों के वाहन सीज किये गए। इसी क्रम में जनपद पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 35 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत तथा 55 लोगों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम व कोटपा के तहत चालान की कार्रवाई की गई।
इसके अतिरिक्त जनपद क्षेत्रान्तर्गत निवासरत मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों, फड़.फेरी, रेड़ी/ठेले लगाने वाले व्यक्तियों/ किरायेदारों के शत-प्रतिशत सत्यापन किये जाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष नाचनी मंगल सिंह ने सत्यापन अभियान के दौरान 02 भवन स्वामियों द्वारा अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने पर दोनों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 10-10 हजार रुपए के चालान कर चालानी रिपोर्ट न्यायालय को प्रेषित की गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।