पिथौरागढ़: घर से स्कूल को गई किशोरी नहीं लौटी, पिता ने दी तहरीर
नाबालिग किशोरी को बहला.फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को दबोचा, अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई

एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार बीते छह जून को जौलजीबी थाने में एक पिता द्वारा नाबालिग किशोरी के घर से स्कूल जाने व वापस नहीं लौटने की तहरीर दी गई।
जानकारी प्राप्त करने पर पता चला के जौलजीबी क्षेत्र में काम करने वाला लड़का मुकेश कुमार पुत्र भागीरथ, निवासी बारोजा थाना पलिया जिला लखीमपुरखीरी उत्तर प्रदेश नाबालिग लड़की को बहला.फुसलाकर भगा ले गया है। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ आइपीसी की धारा 363, 366 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी रेखा यादव के आदेशानुसार गुमशुदा की तलाश करने व आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गयी।
प्रभारी निरीक्षक जौलजीबी संजीव कुमार के नेतृत्व में विवेचक उप निरीक्षक प्रियंका मौनी व टीम द्वारा जानकारी जुटाते हुए गुमशुदा बालिका को 24 घण्टों के भीतर ही ऐंचोली बैरियर के पास से सकुशल बरामद किया गया तथा बालिका को भगाकर ले जाने वाले आरोपी मुकेश कुमार उम्र. 20 वर्ष को गिरफ्तार कर मामले में धारा 354 आइपीसी व 7/8 पोक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। पुलिस टीम में कांस्टेबल हरीश सिंह, होमगार्ड दीपक कापड़ी व द्रौपती शामिल थे।
अवैध खनन के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के तहत बीते दिवस उपजिलाधिकारी पिथौरागढ़ आशीष मिश्रा एवं पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली व घाट चौकी प्रभारी उप निरीक्षक योगेश कुमार व टीम द्वारा संयुक्त रुप से घाट क्षेत्रान्तर्गत अवैध खनन के विरुद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नदी किनारे अवैध रुप से खनन कर रहे कुल 05 वाहन, 02 हाइवा ट्रक तथा 03 टिप्पर सीज किये गए तथा कुल 07 वाहनों के कोर्ट के चालान किये गए। इसके अतिरिक्त उपजिलाधिकारी द्वारा जेसीबी मालिकों को अवैध खनन के सम्बन्ध में नोटिस जारी किये गए।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।