PithoragarhUttarakhand News
पिथौरागढ़ : घाट मोटर मार्ग में भारी बोल्डर व मलबा आने से यातायात अवरूद्ध
सैकड़ों यात्री फंसे, वाहनों की लगी कतार

भारी बारिश के चलते हाइवे में मलबा आने से यातयात अवरूद्ध हो रहा है। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ को जोड़ने वाले घाट मोटर मार्ग में घाट के निकट मलबा आने से यातायात प्रभावित हो गया।
इस दौरान सड़क के दोनों ओर दर्जनों वाहनों की कतार लग गइ ओर सैकड़ों यात्री मार्ग में फंसे रहे। घाट पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जीतेंद्र सोराड़ी व पुलिस टीम के साथ एनएच के अधिकारियों की उपस्थिति में मशक्कतों के बाद सड़क पर आए बोल्डर व मलबे को हटाकर यातायात सुचारू करवाया। चौकी घाट पुलिस अलर्ट रहकर लोगों को सुरक्षित निकालने मे जुटी हुई थी। समाचार लिखे जाने तक यातायात सुचारू हो गया था।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।