पिथौरागढ़: चयनित खिलाड़ियों को प्रतिमाह मिलेगी 1500 रूपए छात्रवृत्ति
खिलाड़ी छात्रवृत्ति योजना ट्रायल में 606 खिलाडि़यों ने दिखाया दमखम

पिथौरागढ़ के स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना में 606 खिलाडि़यों ने प्रतिभाग किया। शानदार प्रदर्शन करने वाले 300 बालक-बालिकाओं का चयन योजना के लिए किया गया। अंतिम दिन 12 से 13 एवं 13 से 14 आयु वर्ग के बालक.बालिकाओं के ट्रायल कराये गये।
आठ विकास खंड और चार नगर निकायों से चयनित 109 बालिका और 104 बालकों ने शटल रन, फ्लाइंग स्टार्ट फारवर्ड बैंड रीच, मेडिस वाल पुट, स्टैडिंग ब्राड जंप का ट्रायल दिया। जिला क्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट की देखरेख में सहायक प्रशिक्षक सतीश कुमार, खेल समन्वयक, ब्लाक समन्वयक, सहायक व्यायाम अध्यापकों ने ट्रायल लिये।
जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि अलग-अलग आयु वर्ग के लिए आयोजित तीन दिवसीय ट्रायल में 303 बालक और 303 बालिकाओं ने ट्रायल दिये। जिनमें से 150 बालक और 150 बालिकाओं को योजना के तहत छात्रवृत्ति के लिए चुना गया। चयनित बालक-बालिकाओं को एक वर्ष के लिए प्रतिमाह 1500 रूपये की छात्रवृत्ति दी जायेगी।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।