पिथौरागढ़ : चार्ली कम्पनी ने मारी बाजी, बनी चैंपियन
एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर जारी

जवाहर नवोदय विद्यालय मरसोली भाट परिसर में 80 यूके बटालियन एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण जारी है। जिसके तहत कैडेटस के मध्य विभिन्न कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल बीएस तड़ागी की अगुवाई में जारी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के आठवें दिवस प्रतिभागी कम्पनियाँ अल्फा, ब्रावो,चार्ली कम्पनी के मध्य प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें चार्ली चैंपियन रही जबकि ब्रावो ने दूसरा तथा डेल्टा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इससे पूर्व बालक वर्ग की बॉलीबाल प्रतियोगिता का खिताब भी चार्ली के नाम रहा जबकि बालिका वर्ग का खिताब डेल्टा कम्पनी के नाम रहा। राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड एनसीसी निदेशालय का मेडल सुनिश्चित करने के लिए नायब सूबेदार मोहन सिंह व सीएएम लोकेंद्र की देखरेख में 80 बटालियन के अंर्तगत आईडीएसएससी की टीम सेना की फायरिंग रेंज सेरादेवल में कड़ी मेहनत कर रही है, जिसमें नैनीताल ग्रुप के अंर्तगत पिथौरागढ़ बटालियन के सबसे अधिक 13 कैडेट शामिल हैं।
इस अवसर पर कैम्प एडजुडेंट बीआर कोहली, एनसीसी अधिकारी मनमोहन धामी, उमापति, आरएस जोशी, प्रशिक्षण अधिकारी विकास गुरुंग, सूबेदार विक्रम सिंह, बलवीर सिंह, मोहन सिंह, ड्रील इन्सटेक्टर जितेन्द्र शाही, सीएचएम विक्रम सिंह, प्रमोद पडियार, अमित चंद, दीपेश, पान सिंह, राम सिंह सहित एनसीसी अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।