पिथौरागढ़ : चिकित्सकों ने दी कार्यबहिष्कार की चेतावनी
बिना अनुमति के वीडियोग्राफी से चिकित्सक आक्रोशित, सौंपा ज्ञापन

पिथौरागढ़ के जिला चिकित्सालय के इंमरजेंसी कक्ष में रात के समय कक्ष की वीडियोग्राफी कर सोशल मीडिया में अपलोड करने के मामले में चिकित्सकों व चिकित्सा कर्मियों में खासी नाराजगी व्याप्त है।
प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ की इकाई ने इसे चिकित्सकों और चिकित्सालय की कार्यपद्धति का गलत वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर चिकित्सकों और पैरा मेडिकल कर्मियों का मानसिक उत्पीड़न करने की बात कही है। वीडियो बनाने वाले के खिलाफ तीन दिन के भीतर प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही नहीं होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है।
मामले को लेकर बीते दिवस प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ द्वारा प्रमुख चिकत्साधीक्षक को ज्ञापन सौंप कहा कि बीते 26 जून की रात 10.30 बजे इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डा. अब्दुल अली गंभीर रोगी की सीपीआर दे रहे थे और रिवाइव का प्रयास कर रहे थे उसी समय एक फेसबुक एकाउंट, यू ट्यूब एकाउंट ओर इंस्टाग्राम से सोशल मीडिया पर चिकित्सकों और चिकित्सालय की कार्य पद्यति की गलत वीडियो का प्रचार किया जा रहा था।
इस वीडियो से जहां चिकित्सालय की छवि धूमिल हो रही थी वही चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों का मनोबल टूटा है। ज्ञापन में कहा गया है कि आपातकालीन कक्ष में अत्यंत गंभीर रोगियों का उपचार किया जाता है। जिसमें चिकित्सकों और पैरा मेडिकल कार्मिकों को शांत माहौल की आवश्यकता होती है।
आकस्मिक विभाग में इस तरह के शोरगुल व धमकी भरे शब्दों के प्रयोग से मरीजों का इलाज प्रभावित हुआ और भर्ती मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। चिकित्सकों ने पीएमएम से मांग करते हुए वीडियो बना कर प्रचारित करने वाले के खिलाफ शीघ्र नामजद रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही नहीं होने की दशा में चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।