पिथौरागढ़ : छह लाख से अधिक की धनराशि और 10 लोग
पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में साईबर ठगों पर कड़ा प्रहार
बीते दो माह के अन्दर ऑनलाईन ठगी व धोखाधड़ी के शिकार 10 लोगों के खातों में पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के तहत लगभग 06 लाख से अधिक की धनराशि वापस कराई गई।
जनपद पुलिस को अलग-अलग मामलों पैसे वापस लौटाने के नाम पर अनजान कॉल करके, गूगल पे के माध्यम से, एनी डैस्क के माध्यम, कोई पुलिस अधिकारी बनकर व अन्य विभिन्न तरीकों से ऑनलाईन ठगी होने, जमीन खरीद फरोक्त या पैसों के लेन देन को लेकर साईबर सैल पिथौरागढ़, एफएफयू में शिकायती पत्र प्राप्त हुए थे । जिनमें 14 शिकायती पत्रों का निस्तारण करते हुए 10 लोगों से लगभग 6,05,000 रूपयों की धोखाधड़ी होना प्रकाश में आया ।
पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली के पर्यवेक्षण में एफएफयू व साईबर सैल टीम द्वारा तत्काल मामलों में जांच करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए संबंधित व्यक्तियों के पैसे उनके खातों में वापस कराए गए। ठगी के शिकार हुए व्यक्तियों ने धनराशि वापस दिलाए जाने को लेकर पुलिस का आभार व्यक्त किया है। पुलिस ने किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर. 1930 तथा https://cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कराने तथा नजदीकी थाना व साइबर सैल को सूचित करने की अपील लोगों से की है।
पुलिस टीम प्रभारी साईबर सैल व एसओजी उप निरीक्षक मनोज पाण्डेय, उप निरीक्षक पंकज तिवारी, हेड कांस्टेबल हेम चन्द्र सिंह, कांस्टेबल विपिन ओली, मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार एफएफयू व कांस्टेबल आनन्द राणा शामिल थे।