पिथौरागढ़ : छात्रवृत्ति योजना के ट्रायल आज से यहां
जनपद के मुक्केबाजों को शानदर प्रदर्शन

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत विभिन्न आयु वर्ग 08 से 14 वर्ष के प्रतिभावान बालक व बालिका खिलाड़ियों को प्रति खिलाड़ी रू 1500.00 प्रतिमाह खेल छात्रवृत्ति प्रदान किये जाने के लिए पिथौरागढ़ जनपद के सभी 08 विकास खण्डों एवं 04 नगर पालिकाओं से चयनित खिलाड़ियों के जिला स्तरीय ट्रायल आज 19 से 21 जुलाई तक स्थानीय सुरेन्द्र वल्दिया स्पोटर्स स्टेडियम में आयोजित होंगे।
ट्रायलों में आज शुक्रवार को 08 से 09 वर्ष, 09 से 10 वर्ष बालक एवं बालिका खिलाड़ियों के ट्रायल होगें। आयोजन की तैयारियों को लेकर बीते दिवस जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न खेल परीक्षण समिति में नामित ब्लॉक खेल समन्वयकों, सहायक व्यायाम अध्यापकों एवं खेल प्रशिक्षकों को आवश्यक दिशा.निर्देश दिये गये। चयन प्रक्रिया के अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षा 6×10 शटल रन 30 मी0 फ्लाइंग स्टार्ट फारवर्ड बैण्ड रीच, मेडिसन बॉल पुट (01 किग्रा.), 600 मी0 दौड़ एवं स्टैंण्डिग ब्राड जम्प में ली गयी। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए प्रत्येक इवेंट की वीडियोग्राफी भी की जाएगी।
बीते 14 से 16 जुलाई तक देहरादून में आयोजित छठी जूनियर बालक.बालिका बाक्सिंग प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ की बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन कर पांच पदक हासिल प्राप्त किए हैं। अंकों के आधार पर टीम चैंपियनशिप का खिताब भी पिथौरागढ़ को मिला। स्पोर्टस गर्ल्स हास्टल की चांदनी कर्नाटक, बबीता फर्स्वाण, रिया जोशी ने स्वर्ण पदक जीता। जया बिष्ट ने रजत पदक और कुसुम ने कांस्य पदक अपने नाम किया। सभी पदक विजेता खिलाड़ी पिथौरागढ़ में कै.देवी चंद और सुनीता मेहता से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। जिला क्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि पिथौरागढ़ ने टीम चैंपियनशिप भी जीती है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।